23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political story : आजसू पार्टी ने किया बाबासाहेब को याद, हुई संगोष्ठी

आजसू पार्टी ने प्रदेश कार्यालय सहित सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी. मौके पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी.

रांची (संवाददाता). आजसू पार्टी ने प्रदेश कार्यालय सहित सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी. मौके पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. इस क्रम में प्रदेश कार्यालय में आधुनिक भारत में बाबासाहेब के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी हुई. इसमें सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों पर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कई जगहों पर जयंती समारोह में भाग लिया. उन्होंने सिल्ली स्थित आंबेडकर पार्क में कहा कि बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर रहे हैं. उनसे हमें समानता के प्रति प्रतिबद्धता सीखनी चाहिए. वे न सिर्फ दलित या पिछड़ी जाति के नेता थे, बल्कि उनकी सोच में समानता की दृष्टि थी. प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि बाबासाहेब न केवल दलितों के मसीहा थे ,बल्कि वे पूरे भारत के पुनर्निर्माता रहे. उनकी विचारधारा आज भी हमें प्रेरणा देती है. मौके पर रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, केंद्रीय सचिव राजेंद्र शाही मुंडा, डॉ सुधीर, सोनू अग्रहरी, सौरभ समीर, बनमली मंडल, संजय महतो, परवाज खान, ज्ञान सिंह, कामेश्वर प्रधान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel