कोटा.
नीट-यूजी 2025 के परिणाम में एलन करियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है. एलन करियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने देश में टॉप रैंक्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित किया है. इंस्टीट्यूट के सीइओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि परिणामों में एलन के क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट मृणाल झा ने ऑल इंडिया रैंक-04 प्राप्त की है. इसके साथ ही टॉप-10 में चार स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है. इसमें केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक 07, भव्य चिराग झा ने ऑल इंडिया रैंक 08 प्राप्त की, ये तीनों एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हैं. आरव अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की है, जो दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं. एलन की आशी सिंह ने ऑल इंडिया रैंक-12 और ऑल इंडिया गर्ल्स कैटेगिरी में रैंक-2 प्राप्त की है. टॉप-100 में एलन के 39 स्टूडेंट हैं. इसमें 29 क्लासरूम, 10 डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रोग्राम से हैं. एलन डायरेक्टर्स ने सभी चयनित विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. सीइओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि गुणवत्ता के साथ-साथ संख्या की दृष्टि से भी एलन के परिणाम बेहतर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है