रांची. हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित फतहा चौक के पास एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या से गैंगस्टर अमन साहू गिरोह ने अपनी संलिप्तता से इंकार किया है. गिरोह के सदस्य मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि हत्याकांड से गिरोह का कोई सरोकार नहीं है. गैंग द्वारा हमेशा घटना को अंजाम देने के बाद इसकी जिम्मेवार ली जाती है. गिरोह द्वारा किसी भी ट्रांसपोर्टर या अधिकारी को काम दिलाने की बात को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया गया था. गिरोह को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ पूर्व उग्रवादी, अपराधी और नेता किस्म के लोग अमन साहू के नाम का इस्तेमाल कर कोयला कारोबारी और ट्रांसपोर्टर के बीच अमन साहू के करीबी होने का दावा कर रहे हैं और काम हासिल करने के लिए दबाव बना रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है