रांची. अमानत कोर्स सत्र 2024 -25 के छात्र रांची विवि कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा से मिले. इसका नेतृत्व अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने किया. इस दौरान छात्रों ने अपनी समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि लगभग आठ महीने बीत जाने के बाद मात्र पांच क्लास ही हुई है. इस कोर्स के लिए शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हैं. यही नहीं मिड हो या अंतिम सेमेस्टर, कोई अता-पता नहीं है. कुलपति ने छात्रों की सारी बातें सुनी.
शिक्षकों की कमियों को दूर करने का निर्देश
कुलपति ने प्रिंसिपल को कॉल करके पूरी जानकारी ली और अविलंब शिक्षक की कमियों को दूर कर क्लास शुरू कर कोर्स को पूरा करने का निर्देश दिया. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को भी कॉल कर कोर्स पूरी होने के बाद तुरंत अमानत की परीक्षा लेने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, अनिकेत कुमार, रोशन नायक,सक्षम झा, पवन सिंह, सौरभ शर्मा,राजेश सिंह, रवि रोशन और राजकुमार आदि लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है