28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों के लिए अमृत फार्मेसी सच्चा दोस्त साबित होगा : जीएम

एनके एरिया के महाप्रबंधक ने किया डकरा में अमृत फार्मेसी का उदघाटन

डकरा. बीमारी से पीड़ित रोगी के लिए अमृत फार्मेसी एक सच्चे दोस्त के रूप में डकरा आया है. इससे लोगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की दवा की उपलब्धता गुणवत्ता के साथ कम कीमत में होगी. इससे लोगों को बड़ी राहत होगी. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कही. वे बुधवार को डकरा अस्पताल में अमृत फार्मेसी दवा दुकान का उदघाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होनें कहा कि डकरा अस्पताल को इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन आज का दिन डकरा अस्पताल में अमृत फार्मेसी की शुरुआत करके मन को बहुत सुकून मिला है. डकरा अस्पताल प्रमुख डॉ प्रभा कुमारी ने कहा कि हमलोग मरीजों का इलाज करते हैं, लेकिन समय पर उचित दवा उपलब्ध नहीं रहने से चिकित्सकों पर भी एक दवाब बनता था और पूरी चिकित्सकीय व्यवस्था इससे प्रभावित होती थी, वह अब गुणवत्ता के साथ सुविधाजनक हो जाएगा. शुरुआत में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह दवा दुकान बड़ा हमदर्द साबित होगा. इसके पहले महाप्रबंधक ने फीता काट कर और दीप प्रज्ज्वलित कर दुकान का उदघाटन किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एम मार्की ने किया. इस अवसर पर अमृत फार्मेसी के उपाध्यक्ष सौभिक घोष, झारखंड प्रभारी महाप्रबंधक संजय गुप्ता, झारखंड प्रबंधक अजय कुमार एवं अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स, कर्मचारी, सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

पांच हजार मॉलिक्यूल और डेढ़ सौ ब्रांड की दवा उपलब्ध रहेगी

झारखंड प्रबंधक अजय कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि सीसीएल में गांधीनगर रांची, नईसराय रामगढ़ के बाद तीसरी दुकान डकरा में शुरू की गयी है. यहां एक ही छत के नीचे पांच हजार मॉलिक्यूल और डेढ़ सौ ब्रांड की दवा उपलब्ध रहेगी. बाहर में जिस दवा पर दुकानदार को 70-80 प्रतिशत मुनाफा तय रहता है, वहीं दवाओं पर मात्र 17.5% कमाई रख कर मरीज को दी जायेगी. जिस दर पर दवा दी जायेगी, उसकी कीमत पूरे देश में एक ही रहेगी. 17.5% कमाई अमृत फार्मेसी को चलाने के लिए रखा जा रहा है. गांधीनगर में दवा नहीं मिलने की शिकायत संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि 90% दवा मिल रही है और बहुत जल्द शत प्रतिशत हो जायेगा.

सीसीएल कर्मी को निशुल्क दवा मिलेगी :

सीसीएल कर्मी को निशुल्क दवा मिलेगी. पर्ची रख कर उस दवा का पैसा सीसीएल प्रबंधन से क्लेम करके लेगी, लेकिन गैर सीसीएल कर्मी और सेवानिवृत्त कर्मी को पैसे देने होंगे.

एनके एरिया के महाप्रबंधक ने किया डकरा में अमृत फार्मेसी का उदघाटन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel