22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: राज्य के गांवों और पंचायत में कृषि मेला लगाया जायेगा

Ranchi News: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग पंचायत और गांव में कृषि मेला का आयोजन करेगा.

रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग पंचायत और गांव में कृषि मेला का आयोजन करेगा. अब प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि मेला लगाने से विभाग परहेज करेगा. पशु हेल्थ कैंप का आयोजन भी अब जिला मुख्यालय की बजाय प्रखंड और पंचायत में होगा. यह निर्देश कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया. उन्होंने राजधानी के हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में समीक्षा बैठक की. विभागीय अधिकारियों के साथ चली मैराथन बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आम लोगों से मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

एससी-एसटी गांव को बीज वितरण में मिलेगी प्राथमिकता

बैठक में बीज वितरण से लेकर पशु वितरण सहित दूसरी योजनाओं में एससी-एसटी समाज और पलायन करने वाले गांव को प्राथमिकता में रखने का निर्णय लिया गया है. राज्य के हर जिले से ऐसे 30 गांव को चिह्नित करने का टास्क दिया गया है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना की सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों को कलस्टर बना कर काम करने के लिए कहा गया है. इस योजना के तहत पशु वितरण की लंबित योजनाओं को जून माह तक हर हाल में पूर्ण कर लेने को कहा गया है. सूकर पालन को बढ़ावा देने से लेकर पलामू के इलाके में भेड़ वितरण की योजना को प्रमोट करने की योजना है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसान समृद्धि योजना की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस योजना के तहत सौर ऊर्जा से संचालित पंप का वितरण विभाग के द्वारा किसानों के बीच किया जा रहा है.

कोल्ड स्टोरेज निर्माण छह माह में शुरू होगा

मंत्री ने राज्य में बन कर तैयार 20 कोल्ड स्टोरेज का संचालन अगले छह माह में शुरू करने निर्देश दिया. तालाब जीर्णोद्धार में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों से इसे लेकर जवाब भी मांगा जायेगा. राज्य के छह जिलों में वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर काम शुरू हो चुका है. राज्य के कुछ जिलों में गन्ना विकास को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट और किसानों की राय लेने का निर्देश भी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया है. समीक्षा बैठक में विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी और सभी निदेशालय के निदेशक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel