प्रतिनिधि, बेड़ो़
थाना क्षेत्र के रांची-गुमला रोड में लमकाना मोड़ के समीप बुधवार की देर रात लगभग एक बजे कार व ट्रेलर में भिड़ंत हो गयी. जिसमें कार सवार एक वृद्धा की मौत हो गयी व तीन अन्य घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को रिम्स रांची रेफर कर दिया. रिम्स रांची ले जाने के क्रम में घायल हुस्ना बीबी (75) की मौत रास्ते में ही हो गयी. घायलों में मृतका की बहू रजिया परवीन (26), फरजाना खातून (25) व अब्दुल खान (25) शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतका हुस्ना बीबी और रजिया परवीन बूढ़ीपाट भरनो गुमला के निवासी बताये जाते हैं. वहीं फरजाना खातून और अब्दुल खान दोनों स्कूल मुहल्ला सिमडेगा के निवासी हैं. वे सभी रांची के कांके चंदवे से अपने रिश्तेदार के घर मैयत में शामिल होकर लौट रहे थे. इधर हादसा की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान पुलिस बल के साथ पहुंचे. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये, जबकि कार लदा ट्रेलर सड़क पर पलट गया. जिससे ट्रेलर में लदी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक व खलासी फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है