रांची. वन बंधु परिषद रांची की वार्षिक आम बैठक मंगलवार को आरोग्य भवन में हुई. बैठक में चैप्टर के अध्यक्ष रमेश धरणीधरका ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने दो वर्षों में चैप्टर द्वारा किये गये कार्यों को सभा के समक्ष रखा. कोषाध्यक्ष राजेश अडुकिया ने कोष का लेखा-जोखा रखा. इस दौरान नयी टीम की घोषणा की गयी. जिसमें अंचल किंगर को अध्यक्ष और अजय दीप वाधवा को सचिव का कार्यभार सौंपा गया. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष मोनिका जैन व सह कोषाध्यक्ष सुमन मिनोचा और उपाध्यक्ष जयदीप मोदी, मनोज तुलस्यान, विजया आजमानी व आनंद पसारी बने. सह कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव एवं संगठन सचिव मुकेश बजाज बने. नयी टीम को शपथ ईस्ट जोन की चेयरपर्सन रेखा जैन ने दिलायी. युवा इकाई की कमान विशेष केडिया व सचिव का दायित्व अभिनव मित्तल को सौंपा गया. सभा में 60 से अधिक संख्या में सदस्यों ने भाग लिया.
एकल गुरुकुल शुरू करने की घोषणा
इस दौरान युवा इकाई ने एकल लाइब्रेरी ज्ञानोदय का विमोचन किया. वहीं रांची में एकल गुरुकुल शुरू की घोषणा की. यह गुरुकुल भारत का दूसरा एकल द्वारा संचालित गुरुकुल होगा. मौके पर जयदीप मोदी, सुमित खेमका, सुमित पोद्दार, राज राजगढ़िया, राधा ड्रॉलिया, करण बुटाला, सुमन मिनोचा, प्रमोद, राजेश अडूकिया और चरणजीत वासु आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है