सिल्ली. ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल पर रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन में सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रहीं. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा जैसी मांगें लंबे समय से लंबित हैं. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बार-बार आश्वासन के बावजूद इन मुद्दों का समाधान नहीं किया जा रहा है. इस मौके पर रेणु बढ़ाइक, कल्याणी देवी, वीणा जोशी, संध्या देवी, गीता देवी, वीणा देवी, जलो देवी, केशोरी देवी, राधा देवी, नमी देवी, शीला लाहा, शांति देवी, मीना देवी, भानुमति देवी, जानकी देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है