प्रतिनिधि, खलारी.
रोहिणी प्रबंधन की कार्यशैली से नाराज ढूब पेटपेट के विस्थापित ग्रामीणों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. रोहिणी प्रबंधन ने शुक्रवार को खदान विस्तारीकरण व ग्रामीणों के पुनर्वास सहित अन्य मामलों को लेकर बैठक बुलायी थी. जिसमें परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार, सर्वेयर सतपाल सिंह, एरिया भूमि राजस्व पदाधिकारी विकास चौधरी तथा तुमांग पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व रैयत विस्थापित बैठक में पहुंचे थे. लेकिन प्रबंधन के द्वारा बैठक की कार्यवाही शुरू करते ही ग्रामीणों ने प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बैठक का बहिष्कार कर सभी ग्रामीण बाहर निकल गये. ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंधन के द्वारा आज तक उनके पुनर्वास मुद्दे को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. हमेशा बैठक के नाम पर ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया जाता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने काफी नाराजगी व्यक्त की. ग्रामीणों का कहना है कि ढूब पेटपेट के पुनर्वास को लेकर अबतक समाधान करते करते कई परियोजना पदाधिकारी आये और स्थानांतरित होकर चले गये हैं. लेकिन ग्रामीणों के पुनर्वास का मामला ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है. कोई कार्य आजतक आगे बढ़ता नहीं दिख रहा है. इसलिए ग्रामीण अब पुनर्वास के मुद्दे पर ठोस निर्णय पर ही प्रबंधन के साथ बात करेंगे. अब कोरे आश्वासन पर ग्रामीण माननेवाले नहीं है.04 खलारी 01, बैठक का बहिष्कार करते ग्रामीण.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है