2000 श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण, भजनों की गंगा बही
रांची. राधा-कृष्ण मंदिर, पुंदाग में सोमवार को अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इसमें दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच केसरिया खीर, आलू चिप्स के पैकेट का वितरण किया गया. भजन संध्या कार्यक्रम हुआ. इसमें भजन गायक मनीष सोनी ने छोटी-छोटी गइया छोटे-छोटे ग्वाल.., छोटो सो मेरो मदन गोपाल…, जब-जब तुझे पुकारू मैं मेरे श्याम आ जाता मेरे सामने… आदि भजन प्रस्तुत किया. ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर दर्शन किया. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मधु जाजोदिया, विशाल जालान, नंदकिशोर चौधरी, सुनील पोद्दार, विष्णु सोनी, संजय सर्राफ, पवन कुमार पोद्दार, मनीष सोनी, महेश वर्मा, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहू, चंद्रदीप साहू, हरीश कुमार, अशोक ठाकुर, सुधीर कुमार, सत्यम कुमार, आशीष कुमार, सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है