22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा आज से

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने परीक्षा की प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी

रांची. राज्य के सरकारी स्कूल में वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में कक्षा एक से सात तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. कक्षा एक व दो के बच्चों मौखिक परीक्षा होगी. कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के के प्रत्येक विषय की परीक्षा 60-60 अंकों की होगी. जबकि कक्षा छह व सात की गणित व विज्ञान की परीक्षा 50-50 अंकों की एवं शेष विषय की परीक्षा 60-60 अंकों की होगी. जनजातीय भाषा का प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किया जायेगा. प्रश्न पत्र जेसीइआरटी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा को लेकर स्कूलों को ऑनलाइन प्रश्न भेजा जायेगा. परीक्षा से एक दिन पहले स्कूलों को प्रश्न उपलब्ध कराया जायेगा. इधर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने परीक्षा की प्रक्रिया पर आपत्ति जतायी है.उन्होंने कहा कि जेसीइआरटी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप प्रश्न ब्लैक बोर्ड पर लिख कर या फिर फोटो कॉपी करा कर बच्चों को उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि ब्लैक बाेर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा लेने में विद्यार्थी को काफी परेशानी होती है. कक्षा में पीछे बैठने वाले विद्यार्थी को प्रश्न पढ़ने में परेशानी होती है. उन्होंने कहा है कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां बच्चों की संख्या 500 तक हैं, ऐसे में इन विद्यालयों में प्रश्न पत्र का फोटो कॉपी कराने में भी काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा है कि अधिकतर स्कूलों में अनुदान राशि भी समाप्त हो गयी है. उन्होंने कहा है इस प्रकार परीक्षा लेने से बेहतर था कि विद्यालय स्तर पर ही परीक्षा की प्रक्रिया पूरी की जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel