रांची. जिले में डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रिम्स, सदर अस्पताल और पीएचसी-सीएचसी अस्पतालों में एंटी रेबीज सुई की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को इससे संबंधित आदेश दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि डॉग बाइट से गंभीर संक्रमण और रेबीज होने का खतरा रहता है, जिससे बचाव के लिए समय पर सुई लेना आवश्यक होता है. ऐसे में दवा की उपलब्धता हर हाल में होनी चाहिए.
प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी
प्रभात खबर में डॉग बाइट के बढ़ते मामले को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसमें सदर अस्पताल के डॉग बाइट सेंटर का हवाला देते हुए बताया गया था कि एक दिन में 80 से ज्यादा नये मरीज सुई लेने पहुंच रहे हैं. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा इस पर संज्ञान लिया गया है. इधर, प्रशासन द्वारा डॉग बाइट के बाद जख्म को तुरंत साफ पानी और साबुन से धोने, एंटीसेप्टिक क्रीम लगाने और रेबीज से बचाव के लिए सुई लगाने ( भले ही डॉग को टीका लगा हो) की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है