रांची. एनआइएएमटी रांची के एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स सत्र 2025 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 20 जुलाई को लिया जायेगा. इसमें बीएससी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के छात्र और डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल, मैकनिकल, मेटलर्जी, प्रोडक्शन, मैन्युफेक्चरींग और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के छात्र आवेदन कर सकते हैं. वहीं बीई व बीटेक के छात्र भी इसमें नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे.
एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में दो ब्रांच
एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में दो ब्रांच हैं. इसमें फाउंड्री टेक्नोलॉजी में 58 सीटें व फोर्ज टेक्नोलॉजी में 57 सीटें हैं. यह 18 माह का रेसिडेंशियल कोर्स है. एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में पढ़ने वाले सभी छात्राें को तीन हजार रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है. इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट देश के विभिन्न शहरों में लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है