रांची. जेपीएससी ने राज्य में उपनिदेशक अभियोजन (डिप्टी डायरेक्टर प्रोसिक्यूशन) के दो पद (एक अनारक्षित व एक बीसी वन) के लिए वर्ष 2023 में योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे. नियमानुसार अनारक्षित के रिक्त पद की संख्या के पांच गुना से अधिक आवेदन आये, लेकिन बीसी वन में कम आवेदन आये. इसे देखते हुए आयोग ने बीसी वन पद के लिए फिर से छूट गये अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया है. आवेदन दो जून से एक जुलाई 2025 (शाम पांच बजे) तक किया जा सकेगा.
दो जुलाई है परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि दो जुलाई 2025 (शाम पांच बजे) तथा हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 (शाम पांच बजे तक) निर्धारित की गयी है. बीसी वन पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किये हैं, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. उक्त पद के लिए अभ्यर्थी की योग्यता विधि में स्नातक के साथ-साथ अधिवक्ता के रूप में व्यवसायरत विशेष रूप से अभियोजन के क्षेत्र में विधि लॉयर के रूप में लगभग कार्य करने का 10 वर्ष का अनुभव आवश्यक है. अभ्यर्थी की आयु एक अगस्त 2022 को न्यूनतम 40 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होगी. नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश की सहमति से होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है