रांची. शोध को बढ़ावा देने तथा युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यूजीसी वैसे शोधकर्ताओं को पीएचडी एक्सीलेंस क्रिएशन अवार्ड देगा. इसके लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की तिथि 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है. यह अवार्ड 10 शोधकर्ताओं को दिया जायेगा. प्रत्येक स्ट्रीम से दो शोधकर्ता का चयन होगा. यह पुरस्कार पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) के दिन दिया जायेगा. विवि स्तर पर स्क्रीनिंग समिति के प्रस्ताव को शार्टलिस्ट कर पोर्टल के माध्यम से भेजना है. जिसे यूजीसी द्वारा गठित पांच चयन समिति प्रत्येक स्ट्रीम से दो पुरस्कार विजेताओं का चयन करेगी. जिन स्ट्रीम को शामिल किया गया है. उनमें साइंस (एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल साइंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस (एडुकेशन व ह्यूमिनिटिज), इंडियन लैंग्वेज अौर कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्ट्रीम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है