22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में बनेगा एक्वा पार्क, राज्य के 100 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा हैदराबाद

Aqua Park : झारखंड में राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक्वा पार्क बनाया जायेगा. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अनुसार राज्य में एक्वा पार्क बनाने के लिए जल्द ही सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे. पहले चरण में 100 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजने की योजना है.

Aqua Park in Jharkhand : झारखंड में राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक्वा पार्क बनाया जायेगा. इस संबंध में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जानकारी दी है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अनुसार राज्य में एक्वा पार्क बनाने के लिए जल्द ही सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे. राज्य में एक्वा पार्क बनने से बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को इससे जोड़ा जायेगा.

प्रथम चरण में 100 मत्स्य पालकों को मिलेगा प्रशिक्षण

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की फिलहाल हैदराबाद दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद का फिश फार्म, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने कहा कि झारखंड के मत्स्य पालकों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजा जायेगा. पहले चरण में 100 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजने की योजना है. इसके अलावा राज्य के मत्स्यअधिकारी भी नयी तकनीक की जानकारी लेने हैदराबाद जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राज्य की बेहतरी के लिए हो रहा काम

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा तेलंगाना और झारखंड दोनों में एक समानता है कि दोनों ही राज्य किसानों के बेहतरी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए काम करते हैं. मंत्री अपने हैदराबाद दौरे पर लगातार कई विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य की बेहतरी के लिए काम करने पर विचार कर रही हैं. मंत्री ने तेलंगाना में कृषि एवं सहकारिता सह हैंडलूम टेक्सटाइल मंत्री एवं अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर तेलंगाना में धान फसल के पैदावार और उसके संग्रहण पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना के लाभुक ध्यान दें! आज ही निबटा लें यह जरूरी काम, इस दिन से आने लगेगा पैसा

झारखंड के लोगों को लगेगा 440 वोल्ट का करंट, इतनी महंगी हो जाएगी बिजली, घोषणा आज

पदभार संभालते ही एक्शन में रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, लिये 3 बड़े फैसले, डॉक्टरों को दिया तोहफा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel