26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naxal News: उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन गिरफ्तार, हत्या और लेवी के कई मामलों में था शामिल

Naxal News: पहाड़ी जी ग्रुप के सक्रिय सदस्य अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में अर्जुन मुंडा ने बताया कि 21 जून 2020 को बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर मोड़ में संतोष लोहरा की हत्या में रामेश्वर महतो के साथ अर्जुन मुंड़ा भी शामिल था.

Naxal News: बुढ़मू, काली चरण साहू- बीकेएस तिवारी उग्रवादी संगठन के सरगना रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी ग्रुप के सक्रिय सदस्य अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अर्जुन मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुंडा के नाम कई थानों में मामले दर्ज हैं. वो टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी के दस्ता का सक्रिय सदस्य था. हत्या, लेवी समेत कई मामलों में वो शामिल था.

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोठा गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही डीएसपी रामनारायण चैधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. आनन-फानन में पुलिस कोठा गांव पहुंची जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन पूर्व में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी के दस्ता का सक्रिय सदस्य था.

हत्या समेत कई मामलों में था शामिल

हाल ही में रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी ने टीएसपीसी से अलग होकर बीकेएस तिवारी ग्रुप बनाया जिसमें भी ये सक्रिय सदस्य था. पुलिस की पूछताछ में अर्जुन मुंडा ने बताया कि 21 जून 2020 को बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर मोड़ में संतोष लोहरा की हत्या में रामेश्वर महतो के साथ अर्जुन मुंड़ा भी शामिल था. 5 नवंबर 2021 में सिरम जंगल में लूटपाट की घटना में राहुल गंझू उर्फ खलील जी, दिनेश जी, मनोज मुंडा और अनिस अंसारी के साथ ये भी शामिल था. इसके अलावे रामेश्वर महतो के साथ लेवी एवं रंगदारी लेने के कांड में भी शामिल था.

पुलिस ने दर्ज किया है कई मामले

बुढ़मू थाना में आमर्स एक्ट और 17 सीएलए सहित अन्य धारा में कांड संख्या 46/20 और 73/21 दर्ज है. छापामारी दल में डीएसपी रामनारायण चैधरी, पुअनि रितेश कुमार महतो, पुअनि संजीव कुमार, रंजीत कुमार तिवारी, संतोष कुमार रजक, अजय कुमार रवि और बुढ़मू थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: Madhu Koda: मधु कोड़ा की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, HC ने खारिज कर दी थी अपील

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel