रांची (प्रमुख संवाददाता). भाजपा रांची महानगर व ग्रामीण जिला की ओर से बुधवार को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व वीर जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. स्थानीय शहीद चौक (जिला स्कूल परिसर) से भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल कोकर तक तिरंगा यात्रा निकाल कर देश के जवानों का आभार जताया गया.
इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूर्व सैनिक, सैनिक के परिजन, साधु-संत, पार्टी कार्यकर्ता के साथ आम नागरिक हाथों में तिरंगा ध्वज व तख्ती लेकर भारत माता की जय, भारत के सेना जिंदाबाद के नारों के साथ जुलूस के रूप में शामिल हुए. सभी लोग कोकर पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की समाधि पर पुष्प अर्पित किये.मौके पर आमजन एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज पूरे भारतवासी सेना के शौर्य एवं पराक्रम से गौरवान्वित हैं. पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देश में भारतीय सेना द्वारा घुसकर उनके दर्जनों सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर देना व दुश्मनों को मिट्टी में मिला देना वीरता का प्रतीक है. भारत की सेना हमारा अभिमान है. आज दुनिया में भारतीय सेना ने देश का नाम ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि आज भारत सुरक्षित हाथों में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेतृत्व क्षमता के रहते भारत पर जो बुरी निगाहें रखेगा तो उसे ऐसा ही जवाब मिलेगा. उन्होंने पूरे झारखंड की जनता की ओर से भारतीय सेना को आभार जताया.
कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व रांची के विधायक सीपी सिंह ने भी संबोधित किया. तिरंगा यात्रा में गंगोत्री कुजूर, डॉ जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, समरी लाल, आरती कुजूर, गणेश मिश्रा, सुनीता सिंह, विनय महतो धीरज, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, रमेश सिंह, सुरेंद्र महतो, सीमा शर्मा, संजय जायसवाल, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, बसंत दास , संजीव चौधरी, विनय सिंह, अनीता वर्मा, सुधाकर चौबे, प्रभुदयाल बड़ाइक, बिना मिश्रा, विकास रवि, नेहा सिंह, सोनू सिंह, पायल सोनी, रोमित नारायण सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.भारत की सामरिक शक्ति का पूरी दुनिया में लोहा : सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत की सामरिक शक्ति का अब पूरी दुनिया लोहा मान रही है. अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का कानून बन चुका है. दुश्मन को इसी भाषा में जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आगे बढ़ रहा है. भारत से जो भी टकरायेगा, उसकी यही परिणति होगी. उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को नमन किया. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे भारतवासियों को नयी ऊर्जा प्रदान किया है. अब पाकिस्तान जैसे आतंकी राष्ट्र भारत पर आंख उठाने की हिमाकत नहीं करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है