रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार शहबाज कुरैशी (30 वर्ष) को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह गुदड़ी चौक कुरैशी मुहल्ला का रहनेवाला है. मामले में आरोपी के खिलाफ हिंदपीढ़ी ग्वालाटोली निवासी मो मेराज ने लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मेरी दुकान लालपुर चौक के समीप स्थित मॉल में है. यहां आरोपी युवक आया और रेडिमेड कपड़ा दिखाने के लिए कहा. कपड़ा दिखाने के दौरान जब शिकायतकर्ता व्यस्त हो गया, तब आरोपी काउंटर में रखा मोबाइल लेकर भागने लगा. इसके बाद शिकायतकर्ता भी चिल्लाते हुए आराेपी के पीछे दौड़े और मोबाइल सहित आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है