24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : दीवार के हर कोने में कैप्टन कूल के जोश और भरोसे का अहसास

हरमू रोड के न्यूबर्ग पल्स के बाहर कदम रखते ही आपको एक खास ''जोश और भरोसे'' का अहसास होता है.

न्यूबर्ग पल्स, जहां कैप्टेन कूल के संघर्ष और मुकाम से रू-ब-रू हो सकेंगे लोग

रांची. हरमू रोड के न्यूबर्ग पल्स के बाहर कदम रखते ही आपको एक खास ””जोश और भरोसे”” का अहसास होता है. दीवारों पर धौनी की प्रेरणादायक तस्वीरें, पैकेजिंग पर उनकी छवि और सोशल मीडिया पोस्ट्स में उनकी जीवनशैली की झलक. हर जगह ””कैप्टन कूल”” का प्रभाव साफ नजर आता है. मैच के दौरान खेले गये उनके मनपसंद शॉट्स की तस्वीरें आपका स्वागत करेंगी. यही नहीं, उस भवन के मुख्य दीवार पर भी धौनी के शॉट्स के कटआउट भी लगा हुआ जो आपको हर पल माही की मौजूदगी का अहसास दिलाता है. डायग्रनोस्टिक सेंटर के दोनों फ्लोर में धौनी की यादों को बेहतरीन तरीके से संजोय कर रखा गया है. सेंटर के इंट्री गेट की बायीं ओर से धौनी के कुल छह पोस्टर लगाये गये हैं, जिनमें उनके पसंदीदा शॉर्ट्स को दर्शाये गये हैं. पहले तल पर एक सिग्नेचर बोर्ड लगाया गया है, जिसमें माही के नाम संदेश लिखे हुए हैं. वहीं, सीढ़ी के पास वर्ल्ड कप-2011 की प्रतिरुप आकृति भी रखी गयी है, जिसमें सभी देशों के झंडे लगे हुए हैं. हर जांच के डिस्प्ले के साथ कैप्टन कूल की बेहतरीन शॉर्ट्स की झलक भी दिखती है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कपड़े, हेलमेट और बैट का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आइपीएल में लगातार अपनी जलवा बिखेर रहे महेंद्र सिंह धौनी जिस रंग के कपड़े और हेलमेट पहनकर परफॉर्म करते हैं वह भी वहां डिस्प्ले के तौर पर रखा गया है. यही नहीं, जिस बल्ले से खेलकर उन्होंने मुकाम हासिल किया है वह भी वहां रखे हुए हैं. साथ में गेंदे भी रखे हुए हैं. डायग्रोस्टिक सेंटर के सिलिंग में धौनी के पसंदीदा शॉर्ट्स और उनकी पुरानी बाइक यामाहा आरएक्स-100 की भी स्केच बने हुए हैं. यह बाइक उस समय की जब वो खेल को लेकर संघर्ष कर रहे थे. वहीं, दूसरे तल के सिलिंग में कैप्टेन कूल की जर्सी नंबर सात की झलक दिखायी गयी है.

एक फ्रेम में वर्ष 2007 से 2017 वर्ल्ड कप की झलकियां

पहले और दूसरे तल पर वर्ष 2007 वर्ल्ड कप से लेकर वर्ष 2017 के वर्ल्ड कप की यादों को एक फ्रेम में रखा गया है. इसमें कैप्टन कूल की तस्वीर के साथ उनकी उपलब्धियों की झलक भी दिख रही है.

वर्ष 1962 से लेकर 1983 तक के रिकॉर्ड

दूसरे तल पर वर्ष 1962 से लेकर वर्ष 1983 तक के ऑफिशियल टीमों के भी रिकॉर्ड वहां प्रदर्शित की गयी है. इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी शामिल हैं. इन रिकॉर्ड को एक फ्रेम में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel