Train Cancelled : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य के तहत लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण कल 13 जून को ट्रेन संख्या 63598/63597 आसनसोल-रांची आसनसोल मेमू व ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना आद्रा मेमू रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस का 13 जून को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ होगा. यह ट्रेन आद्रा रांची-आद्रा के बीच रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का 13 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक आरंभ होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 13 जून को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.
रांची के लिए यात्रियों को मिलेंगी अधिक ट्रेनें
दक्षिण पूर्व रेलवे के सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा होने से कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों के यात्रियों को आने वाले दिनों में रांची के लिए अधिक से अधिक यात्री गाड़ियां मिलेंगी, जिससे उन्हें काफी सुविधा होगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
3 ट्रेनों में बढ़ाया जायेगा स्लीपर कोच
यत्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोडा एक्सप्रेस में आज गुरुवार को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 18611 चेन्नई-वाराणसी एक्सप्रेस में भी द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में भी द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
आज 12 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें भाव
डीजे संचालकों को 24 जून तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, वरना होगी कार्रवाई, जानिए पूरी प्रक्रिया