25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : एक साल तक अटल जयंती शताब्दी वर्ष मनायेगी भाजपा

25 दिसंबर को बूथों पर मनेगा सुशासन दिवस, जिलों में संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा.

रांची. प्रदेश भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती वर्षगांठ को शताब्दी वर्ष के रूप में मनायेगी. यह बात प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू ने कही. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री साहू ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को झारखंड की जनता युगों तक याद रखेगी. झारखंड अलग राज्य अटल बिहारी वाजपेयी की ही देन है.

उन्होंने कहा कि अटल जी एक राजनेता ही नहीं. बल्कि प्रखर वक्ता और कवि भी थे. इनकी कविताएं जन-जन को प्रेरित करती हैं. राजनीति के क्षितिज में वे सदैव अजातशत्रु बने रहे. विपक्षियों ने भी उनके संबोधन को हमेशा ध्यान से सुना.

अथक परिश्रम से एक विशाल संगठन खड़ा किया

अटल जी जनसंघ और भाजपा के संस्थापक रहे. उन्होंने अपने अथक परिश्रम से एक विशाल संगठन खड़ा किया. साथ ही गांव, गरीब, किसान, पिछड़ा सभी को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्वशिक्षा अभियान, पोखरण परीक्षण जैसे अनेक कल्याणकारी और ऐतिहासिक कार्य से नयी पीढ़ी को परिचित कराने के लिए भाजपा शताब्दी वर्ष में कार्यक्रम करेगी. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को राज्य के सभी बूथों पर अटल जी के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि करते हुए उन्हें याद करेंगे. सभी जिलों में संगोष्ठी का आयोजन होगा और अटल जी के साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके अनुभव भी सुने जायेंगे. प्रदेश कार्यालय में अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे. मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक व प्रवक्ता अजय साह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel