रांची. मांडर थाना क्षेत्र के ग्राम बोंडो निवासी विनोद कुजूर ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नशा सुंघाकर एटीएम कार्ड ले जाने और 45,500 रुपये निकालने के आरोप में लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, वह रातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक रिक्शा से पहुंचे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति रिक्शा में सवार हुआ और खैनी ठोकने जैसी हरकत करने लगा. इसके बाद विनोद को अचानक नशा महसूस हुआ और वह बेहोश हो गये. आरोपी ने इस मौके का फायदा उठाकर उनके पॉकेट से एटीएम कार्ड निकाला और खाते से 45,500 रुपये निकाल लिये. जब विनोद को होश आया, तब उन्हें बैंक से पैसे निकासी के मैसेज मिले, जिससे घटना का पता चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है