26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news :जान मारने की नियत से हमला, प्राथमिकी दर्ज

संजय कुमार सिन्हा ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रांची. जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए अयोध्यापुरी रोड नंबर-4 निवासी संजय कुमार सिन्हा ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि चार जुलाई की रात करीब 10:45 बजे रांची रेलवे स्टेशन के पास तारा भोजनालय में सब्जी लेने गये थे. वहां घात लगाकर होटल मधुबन का संचालक मनी सिंह और मुकेश शर्मा सहित अज्ञात छह-सात लोग चाकू, बेल्ट और रड से मेरे सिर पर हमला कर दिया. हमले में सिर फट गया. मारपीट कर उनलोगों ने अधमरा कर दिया. इलाज में देरी की वजह से वे विलंब से प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे हैं.

पुलिसकर्मी के बेटे ने पत्नी को मारपीट कर किया घायल

रांची. एक पुलिसकर्मी के बेटे ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है. इसे लेकर लोअर चुटिया में रहनेवाली पीड़िता निक्की कुमारी ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में कहा है कि पांच फरवरी 2022 को शिवा कुमार से उसकी शादी हुई थी. उनका ढाई वर्ष का एक पुत्र है. मेरे ससुर योगेंद्र सिंह रांची जिला बल में पदस्थापित हैं. इनकी कमाई से ही हमारा परिवार चलता है. पति शिवा कुमार नशे की हालत में मेरे साथ मारपीट करते हैं. कई बार गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया. जब ससुर घर में नहीं रहते हैं, तभी मेरे पति मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. पांच जुलाई को 2025 को मेरे पति ने नशे की हालत में मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे मेरे नाक और मुंह से खून निकलने लगा. सूचना पर ससुर डयूटी से आये और इलाज के लिए मुझे अस्पताल ले गये. भविष्य में मेरे पति मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel