रांची. बरियातू स्थित मुड़ला पहाड़ पर फोटो खिंचवाने के लिए गये पीयूष कुमार सिंह, उसकी बहन और रिश्तेदारों के साथ चिरौदी ब्रांबे हाउस के बादल, अविनाश व अन्य चार-पांच लड़कों ने छेड़छाड़ की और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. जब पीयूष ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की और पत्थर से सिर पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बाबत पीयूष के पिता राजेश कुमार सिंह के बयान पर बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. करम टोली अहीर टोली निवासी राजेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि मेरा पुत्र पीयूष, पुत्री व अन्य रिश्तेदार कुसुम बिहार स्थित मेरे एक रिश्तेदार के घर गृह प्रवेश में गये थे. वहां से वे लोग मुड़ला पहाड़ पर बने पार्क में चले गये. वहीं अविनाश, बादल व अन्य नशे की हालत में पहुंचे और जानलेवा हमला किया. बरियातू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है