वरीय संवाददाता, रांची. बरियातू के सत्तार कॉलोनी में रहने वाले इफ्तेखार अंसारी को उसके मित्र इशहाक अंसारी ने खाने में जहर (पारा) मिला कर दे दिया. खाना खाने के बाद इफ्तेखार अंसारी गंभीर रूप से बीमार हो गये. उसे बरियातू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में उसे उल्टी करायी, तो खाने में पारा मिलाने की पुष्टि हुई. चिकित्सकों ने बताया कि आपके खाने में पारा मिलाया गया है. इलाज के बाद अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस बाबत भुक्तभोगी के बयान पर रविवार को बरियातू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बाद बरियातू पुलिस ने आरोपी इशहाक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. घटना शनिवार रात 11 बजे की है. बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि बूटी मोड़ के समीप दोनों का छोटा-मोटा डायग्नोसिस सेंटर है. मूल रूप से मेदनीनगर निवासी इफ्तेखार अंसारी की गिरिडीह निवासी इशहाक से दोस्ती है. दोनों के बीच कुछ लेन-देन हुआ था. लेन-देन में रुपये लौटाने को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था. कुछ दूसरे लोगों ने उनके बीच सुलह करा दिया. लेकिन आरोपी इशहाक अंसारी अंदर-अंदर दुश्मनी पालता रहा. इसके बाद उसने तय योजना के अनुसार शनिवार को उसने इफ्तेखार अंसारी को दावत में बुलाया और खाना में जहर (पारा) मिला कर उसे मारने की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है