सिल्ली. मुरी रेलवे स्टेशन पर लगी एटीवीएम मशीन से यात्रियों को पिछले छह महीने से ज्यादा समय से नियमित सेवा नहीं मिल रही है. कभी मशीन ठीक रहती है तो मशीन ज्यादा समय तक खराब रहती है. अगर ठीक भी है तो यात्री टिकट की सेवा नहीं ले पाते है. नतीजा रेलवे के टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी रहती है. कईयों के ट्रेन तक छूट जाते हैं. जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2024 के पहले तक रेलवे द्वारा एटीवीएम मशीन के संचालन के लिए टेंडर निकाल कर किसी को जिम्मा लगाया जाता था, लेकिन दिसंबर से करीब छह महीने से कोई भी संचालन करने वाला नहीं है. हालांकि एटीवीएम मशीन से खुद टिकट निकालने की व्यवस्था है, लेकिन मुरी स्टेशन पर अधिकतर पैसेंजर ग्रामीण इलाके से आते हैं, इनको मशीन से टिकट निकालना नहीं आता, नतीजतन ग्रामीण इलाके के यात्रियों को संचालक के अभाव में टिकट लेने के लिए रेलवे के काउंटर पर जाना पड़ता है. भीड़ ज्यादा रहने के कारण कई बार यात्री टिकट से वंचित हो जाते हैं. ग्रामीणों ने मशीन पर संचालक नियुक्त किए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है