24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ऑटो चालक ने यात्री को मोबाइल छीना

धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी

रांची. ऑटो चालक ने एक यात्री का मोबाइल छीन लिया. इस मामले में पीड़ित यात्री सीठियो चपाटोली निवासी रजु मुंडा ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वे 24 मई को काम करने के लिए पारस अस्पताल गये थे. काम नहीं मिलने पर वे वहां से घर जाने के लिए जेएससीए स्टेडियम के पास एक ऑटो में बैठे. ऑटो में वे अकेले थे. जबकि ऑटो ड्राइवर के साथ उसका साथी भी था. दोनों नशे में थे. मुझे धुर्वा वीर कुंअर सिंह चौक के पास उतरना था. लेकिन वहां पर चालक ने ऑटो नहीं रोका. चालक ने स्मार्ट सिटी जाने वाले रोड में आगे जाकर ऑटो रोका. तब वे अपनी जेब से पैसे निकालने लगे. इसी दौरान ऑटो चालक मेरा मोबाइल छीनकर तेजी से ऑटो लेकर भाग गया. हाॅस्टल में छात्र के साथ मारपीट रांची. डंगरा टोली स्थित अग्रवाल ब्वाॅयज हॉस्टल में रहकर डेढ़ साल से सुशांत लकड़ा पढ़ाई कर रहा है. 24 मई की रात सवा नौ बजे उसके कमरे में आकर करण कुमार, रिशिकेष कुमार व अंकित कुमार ने उसे जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की. सुशांत के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसे मिलिट्री अस्पताल नामकुम में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में नरकोपी निवासी छात्र की मां बुधमनी लकड़ा ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि आरोपी हॉस्टल के वार्डन के साथ में बैठकर शराब व सिगरेट का नशा करते हैं. पूर्व में अंकित कुमार ने हाॅस्टल के एक छात्र उज्जवल कुमार के साथ मारपीट की थी. पति डीएससी में कार्यरत हैं. उनकी पोस्टिंग कोलकाता में है. आरोपियों ने बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. बेटा अभी अस्पताल में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel