22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरस्कृत दिव्यांग कलाकार संदीप को हेंदेगीर में किया जायेगा सम्मानित

यूनेस्को ने संदीप को टॉप सो विनर इन द ग्लोबल एबिलिटी फोटोग्राफी चैलेंज का विजेता का पुरस्कार दिया

पिपरवार.

नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर में विगत 21 मार्च को आयोजित पर्पल फेस्ट में झारखंडी संस्कृति व फोटोग्राफी के लिए प्रथम पुरस्कार विजेता हेंदेगीर के दिव्यांग कलाकार संदीप कुमार नायक को 22 अप्रैल को सम्मानित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार यूनेस्को ने संदीप को टॉप सो विनर इन द ग्लोबल एबिलिटी फोटोग्राफी चैलेंज का विजेता का पुरस्कार दिया है. इसके अलावा सबल टाटा द्वारा तृतीय पुरस्कार से संदीप को नवाजा है. केंद्रीय मंत्री डॉ विनोद कुमार व सामाजिक न्याय विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने फेस्ट में संदीप की पेंटिंग की काफी सराहना की. जानकारी के अनुसार पर्पल फेस्ट में संदीप को अलग से गलियारा उपलब्ध कराया गया था. जिसमें उसके झारखंडी संस्कृति, रहन-सहन व लोगों की दिनचर्या से संबंधित 40 पेंटिंग लगाये गये थे. संदीप के इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी व स्थानीय लोगों ने हेंदेगीर में 22 अप्रैल शाम चार बजे सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार संदीप कुमार नायक सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम दास नायक के पुत्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel