पिपरवार. चतरा एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को पिपरवार पुलिस ने थाना क्षेत्र में नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बचरा चार नंबर चौक, बाजारटांड़ आदि स्थानों में जा कर आम लोगों को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया. थाना क्षेत्र में अफिम, ब्राउन सूगर, गांजा आदि अन्य नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के संबंध में सूचना देने का आग्रह किया. वहीं, दुकानदारों को छोटे बच्चों को डेंडराइट, गांजा, तंबाकू आदि नहीं देने के निर्देश दिये. पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों में बिना चिकित्सकों की पर्ची के कफ सीरप आदि नशीली दवायें नहीं देने को कहा. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि चतरा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे मादक पदार्थों के कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है