मांडर.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची व नालसा से संचालित साथी, जागृति व आशा योजना को लेकर मंगलवार को मांडर के कठचाचों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा ने एनडीपीएस एक्ट की जानकारी दी. कहा कि नशामुक्त समाज का निर्माण करना डालसा का उद्देश्य है. डालसा समय-समय पर गली, मुहल्लों व कस्बों में कैंप लगाकर निरंतर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. उन्होंने साथी योजना को लेकर कहा कि निराश्रित व बेसहारा बच्चों को आश्रय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार भरसक प्रयास करेगा. इसके लिए टोल फ्री नबर 15100 पर भी संपर्क किया जा सकता है. इस दौरान ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन, मईंया सम्मान योजना व अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों के बीच पंपलेट व लिफलेट का वितरण किया गया. मौके पर पीएलवी सुमन ठाकुर, शामी अंसारी, विनिता कुमारी, लखिंद्र गोप, तालिब अंसारी, राजा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है