सिल्ली. सिल्ली प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को क्षेत्र में मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी ने सामूहिक रूप से अपने गांव, समाज एवं देश को नशा मुक्त करने की सामूहिक शपथ ली. इससे पूर्व कार्यक्रम में शांति समिति सदस्यों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित अन्य उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में नशा रोकने एवं मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ क्षेत्र में जागरूकता को लेकर अपने अपने सुझाव दिये. प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने कहा कि नशा के दुष्परिणाम रोजाना देखे जा रहे हैं. जागरूकता के साथ प्रशासन को कठोर कदम उठाने की जरूरत है. जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने कहा कि सब के सहयोग से ही इस अभियान में सफलता मिल सकती है. अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने कहा कि जागरूकता अभियान की शुरुआत ग्राम स्तर से की जानी चाहिए. हम सभी अपने दैनिक जीवन में इसके लिए थोड़ा समय निकाल कर सहयोग करें, सबके सहयोग से ही समाज नशा मुक्ति की ओर अग्रसर होगा. मौके पर परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, नरोत्तम गोराई, किशोर कुशवाहा, मो फारुक सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे. संचालन मो फारुक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है