26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हर माह प्रखंडों लगेगा आयुष्मान आरोग्य शिविर

राज्य के सभी प्रखंडों में अब हर महीने स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. आयुष्मान आरोग्य शिविर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उप केंद्रों में आयोजित होगा.

रांची (वरीय संवाददाता). राज्य के निचले क्रम के सभी प्रखंडों में अब हर महीने स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. आयुष्मान आरोग्य शिविर सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और स्वास्थ्य उप केंद्रों में आयोजित होगा. यह स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह के 21 से 25 तारीख के बीच किया जायेगा.

पांच दिनों तक लगने वाले इस विशेष शिविर में नेत्र जांच से लेकर अन्य सामान्य बीमारियों के लिए लोग निशुल्क परामर्श ले सकेंगे. इस दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्र में डॉक्टरों की टीम लोगों को उचित चिकित्सा परामर्श देगी. लोग न केवल व अपना इलाज करा सकेंगे, बल्कि सामान्य बीमारियों की जांच और मुफ्त दवा भी प्राप्त कर सकेंगे. मरीज इसका सर्वाधिक लाभ उठा सकें, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धार्मिक नेताओं की मदद ली जायेगी. विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा.

हर सेंटर को पांच से दस हजार का आवंटन

इस ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में लोगों को अलग-अलग तरह की सामान्य व्यावाहारिक, जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के उपचार, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, दैनिक छोटी-मोटी बिमारियों के उपचार, स्वास्थ्य काउंसलिंग इत्यादि की जानकारी प्रदान की जायेगी. इसके लिए प्रत्येक सेंटर के लिए पांच से दस हजार रुपये का आवंटन किया गया है. कैंप के दौरान आयुष्मान भारत में छूटे मरीजों का निबंधन की भी सुविधा होगी.

सिकल सेल जांच से लेकर टीकाकरण

आयुष्मान आरोग्य शिविर में टीबी, सिकल सेल जांच, टीकाकरण तथा परामर्शीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. प्रत्येक सीएचसी में आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकार के जांच, रेफरल सेवा के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधा, नेत्र जांच आदि किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel