रांची. केदारनाथ दर्शन के लिए बुधवार को बाबा बफार्नी का जत्था रवाना हुआ. हर-हर महादेव के नारे के साथ भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जत्था रवाना हुआ. इसमें रिंकू गुप्ता, शम्मी गुप्ता और बीएन प्रसाद शामिल हैं.
निर्मला कॉलेज में वन महोत्सव में पीपीटी की प्रस्तुति
रांची. निर्मला कॉलेज, एनएसएस की ओर से वन महोत्सव के दूसरे दिन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया गया. विषय रोल ऑफ वेजिटेशन ऑन एनिमल एस्पाइसेज रखा गया. इसके बाद शॉर्ट वीडियो क्लिप दिखाया गया. वनों के संरक्षण व महत्व पर आधारित था. नाज परवीन ने कार्यक्रम का संचालन किया. डॉ रंजू कुमारी ने विषय पर प्रकाश डाला और डॉ सिस्टर सुषमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में लगाये 50 पौधे
रांची. कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच की ओर से बुधवार को मोरहाबादी स्थित गंगा राम बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चला. मंच के पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन उप समिति के अध्यक्ष अखिलेश अंबष्ट की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम चला. 50 से अधिक फलदार पौधे लगाये गये. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पांडे रवींद्र नाथ राय, सचिव संजय पराशर, प्राचार्य आशीष झा, राष्ट्रीय सचिव शशि कुमार सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, अभय बक्सी, प्रो एके श्रीवास्तव, मीना बक्शी, लक्ष्मी सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, निर्भय कुमार सिन्हा, प्रमोद सिन्हा आदि मौजूद थे.निर्मला कॉलेज में वन महोत्सव में पीपीटी की प्रस्तुति
रांची. निर्मला कॉलेज, एनएसएस की ओर से वन महोत्सव के दूसरे दिन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया गया. विषय रोल ऑफ वेजिटेशन ऑन एनिमल एस्पाइसेज रखा गया. इसके बाद शॉर्ट वीडियो क्लिप दिखाया गया. वनों के संरक्षण व महत्व पर आधारित था. नाज परवीन ने कार्यक्रम का संचालन किया. डॉ रंजू कुमारी ने विषय पर प्रकाश डाला और डॉ सिस्टर सुषमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.माॅनसून के दौरान सेहत को लेकर बरतें सावधानी
रांची. जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ राजीव रंजन ने माॅनसून को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी खाना जरूरी है. बाहर के खाने को नजरअंदाज करना चाहिए. फिटनेश के लिए व्यायाम आवश्यक है. रोजाना वॉक करने से सेहत तंदुरुस्त रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है