रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस ने प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर आपत्ति जतायी है और कहा है कि बाबूलाल मरांडी मुरझाये हुए फूल हैं. मुरझाये हुए फूल को किसी को खतरा नहीं होता है. सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल इस तरह का बयान दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए बाबूलाल इस तरह का बयान देते रहते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल को किसी से खतरा नहीं है, बल्कि राज्य के विकास को खतरा है. राज्य की जनता ने यह देखा है कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो षडयंत्र और साजिश कर राज्य को किस प्रकार जलाने का काम किया था. इनके षड्यंत्रकारी सोच की वजह से 2000 और 2002 में ही राज्य जला, पुलिस अधिकारियों की मौत तक हो गयी. इनके षडयंत्र को इनके दल के लोगों ने ही समझा और इनको मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया. इसके बाद इन्होंने अलग पार्टी बनायी. लेकिन राज्य के खिलाफ षड्यंत्र और साजिश करते रहे. अपने जीते हुए विधायकों को षड्यंत्र कर दूसरे दल में भेजते रहे. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग तक करवाया, तब उन्हें खतरे का आभास क्यों नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है