21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल मरांडी बोले- अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन से अंत्योदय का मार्ग प्रशस्त किया

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अटल जी ने केवल अलग राज्य ही नहीं बनाया, बल्कि जनजाति समाज के तीव्र विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाये. संताली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया.

रांची : प्रदेश भाजपा ने सोमवार को राज्य में बूथ स्तर तक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. वहीं सभी 27 सांगठनिक जिलों एवं 513 मंडलों में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित संगोष्ठी और काव्यांजलि का आयोजन हुआ. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर सेवा कार्य, फल, कंबल का वितरण भी किया गया. धनबाद महानगर भाजपा द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपने ध्येय और विचारों के प्रति सदैव अटल रहे.

उन्होंने विकसित और स्वाभिमानी भारत का सपना देखा. इसके लिए सुशासन पर बल दिया, जिसका सीधा संबंध अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच है. उन्होंने सुशासन से अंत्योदय का मार्ग प्रशस्त किया. श्री मरांडी ने कहा कि अटल जी ने केवल अलग राज्य ही नहीं बनाया, बल्कि जनजाति समाज के तीव्र विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाये. संताली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि एक राष्ट्रभक्त विराट व्यक्तित्व का नाम है अटल बिहारी वाजपेयी. ऐसा व्यक्तित्व जो कुशल संगठक हो, दूर दृष्टा राजनेता हो, अजातशत्रु हो, कवि, लेखक हो, ओजस्वी वक्ता हो विरले ही जन्म लेते हैं. अटल जी ने जो कहा वह किया. झारखंड की जनता उन्हें कभी नहीं भूल सकती.

Also Read: बाबूलाल मरांडी के इस बयान पर गरमाया सदन, पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक-नारेबाजी, नहीं चली कार्यवाही

इधर विधानसभा परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित महानगर जिला अध्यक्ष केके गुप्ता एवं अन्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूर्यमणि सिंह, नवीन जायसवाल, काजल प्रधान, दीपक बंका, हेमंत दास, सूरज चौरसिया, मनोज सिंह, शिव पूजन पाठक, परमा सिंह, प्रेम मित्तल, रमेश पुष्कर, अशोक बड़ाईक, तारिक इमरान, प्रतुल शाहदेव, राजश्री जयंती, गुरविंदर सिंह सेठी, संदीप वर्मा, राहुल अवस्थी, उषा पांडेय, अरुण झा, अजय राय, बबन गुप्ता, सीताराम रवि, निशि जायसवाल,आरती कुजूर, सीमा सिंह, जयश्री इंदवार, कमाल खान, काजिम कुरैशी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel