26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला मामले में बाबूलाल मरांडी ने दी आंदोलन की चेतावनी, क्या है पूरा मामला

Babulal Marandi Threat to Agitate: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सरायकेला पुलिस से अनुरोध है कि वे पीड़िता से उसके स्वजनों और ग्रामीणों को मिलने की अनुमति दें. इस गंभीर मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ बिना किसी राजनीतिक दबाव के पुलिस सख्त कार्रवाई करे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाये गये, तो भारतीय जनता पार्टी सरायकेला सहित पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी.

Babulal Marandi Threat to Agitate: सरायकेला मामले में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला समेत पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी है. झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सरायकेला की एक बेटी ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई है. राजनीतिक दबाव में उसे नजरबंद कर रखा गया है, जो अमानवीय है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है, ‘जानकारी मिल रही है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा पीड़िता का जबरन धर्मांतरण कराने के इस मामले में पुलिस प्रशासन भी आरोपियों को संरक्षण दे रहा है.’

बिना राजनीतिक दबाव के सख्त कार्रवाई करे पुलिस : मरांडी

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सरायकेला पुलिस से अनुरोध है कि वे पीड़िता से उसके स्वजनों और ग्रामीणों को मिलने की अनुमति दें. इस गंभीर मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ बिना किसी राजनीतिक दबाव के पुलिस सख्त कार्रवाई करे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाये गये, तो भारतीय जनता पार्टी सरायकेला सहित पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी.

28 अप्रैल को बाबूलाल मरांडी ने कही थी ये बात

बाबूलाल मरांडी ने 28 अप्रैल को भी एक ट्वीट किया था. इसमें सरायकेला की उस लड़की के निकाह का पश्चिम बंगाल सरकार से जारी मैरेज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड किया था. साथ ही कहा था कि सरायकेला, झारखंड की एक बेटी का धर्म परिवर्तन कर बंगाल में विवाह कराने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा था कि जानकारी के अनुसार, युवक तस्लीम, 3 बच्चों का पिता है, जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा है. युवती की उम्र 19 साल बतायी जा रही है, लेकिन यह संदिग्ध लग रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने कसा था तंज

भाजपा नेता ने सरायकेला पुलिस से तब भी इस मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कारवाई करने की मांग की थी. कहा था, ‘हम उम्मीद करते हैं कि ‘समर स्पेशल हॉलीडे और शॉपिंग फेस्टिवल’ से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई का आदेश देंगे.’

क्या है मामला

आरोप है कि सरायकेला में एक हिंदू लड़की का शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करा दिया गया है. भाजपा इसे लव जिहाद करार दे रही है. दोनों ने कोलकाता में जाकर निकाह कर लिया है. भाजपा इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी लोोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Deoghar News: सारठ में सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, क्रशर प्लांट के गोदाम और ट्रैक्टर को फूंका, देखें Video

झारखंड के इस जिले में मलेरिया का सबसे ज्यादा खतरा, 3 जिलों का एपीआई 3 से अधिक

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel