22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बाबूलाल का बयान भ्रामक और तथ्यों से परे : इरफान

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यों से परे है. वह राज्य के लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ का एजेंडा चला रहे हैं. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कही.

रांची. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यों से परे है. वह राज्य के लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ का एजेंडा चला रहे हैं. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हम किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. आयुष्मान भारत योजना को लेकर गड़बड़ियां सामने आयी हैं. इसकी जांच जारी है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी अस्पताल को भुगतान नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस फैसले से भाजपा नेता और उनसे जुड़े कई अस्पतालों में बौखलाहट है, क्योंकि उनमें से कई अस्पताल जांच के घेरे में हैं. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल जी अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, तो तथ्यों और आंकड़ों के साथ बात करें.

राज्य में 564 सूचीबद्ध अस्पताल

डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में 564 सूचीबद्ध अस्पताल हैं, जिनमें 324 निजी हैं. बेड की न्यूनतम संख्या की शर्त राज्य की आवश्यकता को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दी गयी है. फ्रॉड क्लेम की जांच के बाद 57 अस्पतालों का भुगतान बहाल किया गया है. नया आयुष्मान 2.0 पोर्टल लागू है, जिसकी तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है. डॉ अंसारी ने कहा कि लगता है कि उन्हें इस सब की जानकारी नहीं है. जब आपके पास विभागीय जानकारी ही नहीं है, तो अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता को दिग्ग्भ्रमित क्यों कर रहे हैं?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel