प्रतिनिधि, पिपरवार. बचरा साइडिंग के मजदूरों ने वेतन भुगतान में बढ़ोतरी नहीं करने के विरोध में हड़ताल पर चले गये हैं. इससे बचरा साइडिंग से रैक लोडिंग का काम पूरी तरह ठप हो गया है. मजदूरों की शिकायत है कि जनवरी महीने में तीन दिनों के आंदोलन के बाद जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो, सीसीएल प्रबंधन व हेम्स कंपनी के साथ हुई वार्ता में लेवलिंग मजदूरों के वेतन में 2500 व पेलोडर ऑपरेटरों के वेतन में 2000 रुपये बढ़ोतरी का लिखित निर्णय हुआ था. लेकिन अप्रैल महीने में भी वेतन बढ़ोतरी का लाभ मजदूरों को नहीं दिया गया. इसी कारण गुरुवार को सभी ठेका मजदूर फिर से हड़ताल पर जाने को विवश हो गये. बताया कि मजदूरों के फिर से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद हेम्स कंपनी ने उनका वेतन भुगतान किया . लेकिन उसमें बढ़ी हुई राशि शामिल नहीं थी. मजदूरों ने बताया कि आखिर हमलोग कब तक छह-सात हजार रुपये में काम करते रहेंगे. उन्हें कम से कम सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का लाभ तो मिलना ही चाहिए. मजदूरों ने बताया कि जब तक उनका बढ़ा हुए वेतन नहीं दिया जाता है, वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसकी सारी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन व हेम्स कंपनी की होगी. मजदूरों की हड़ताल के बाद गुरुवार को सीएचपी प्रबंधन व हेम्स कंपनी प्रतिनिधियों की मजदूरों के साथ कई दौर की वार्ता हुई. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. खबर लिखे जाने तक गतिरोध दूर करने के लिए वार्ता जारी थी. सीसीएल अधिकारी व हेम्स कंपनी के प्रतिनिधि मजदूरों को मनाने में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है