खलारी.
खलारी को बिजली आपूर्ति करनेवाला जेबीवीएनएल का बचरा सबस्टेशन अब सीधे बेड़वारी ग्रिड से जोड़ा जायेगा. जेबीवीएनएल के निदेशक (डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट्स) केके वर्मा ने उक्त आश्वासन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ को दिया है. श्री सेठ को खलारीवासियों ने शुक्रवार को खलारी आने पर बताया कि बचरा सबस्टेशन को बेड़वारी ग्रिड से जोड़ने के बजाय सिदरौल सबस्टेशन से जोड़ दिया गया है. सिदरौल सबस्टेशन से अब तीन सबस्टेशन बुढ़मू, मैक्लुस्कीगंज और बचरा जोड़ दिये गये हैं. क्षमता से अधिक लोड हो जाने के कारण तीनों सबस्टेशनों से लोड शेडिंग करना पड़ रहा है. जिससे आम जनता परेशानी में है. इस समस्या को सुनने के बाद श्री सेठ, केके वर्मा से बात किये और समस्या के निराकरण करने को कहा. इससे पूर्व खलारी पहुंचने पर उन्होंने निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. वहां से राय बाजार में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए डकरा सीसीएल सभागार पहुंचे. डकरा से निकलकर मोहननगर, केडी बाजार, गुलजारबाग, खलारी बाजारटांड़, नावाडीह, मैक्लुस्कीगंज आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं व आम जनता से मिलकर उनका हाल जाना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है