सिल्ली. आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय परिसर में सोमवार को सिल्ली विधानसभा स्तरीय पंचायत प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें आगामी 22 को जून रांची खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित आजसू पार्टी के स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने को तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता विजय चंद्र महतो ने की. संचालन प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने किया. बैठक में मुख्य रूप से आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बलिदान दिवस न केवल हमारी विरासत को याद करने का दिन होगा, बल्कि यह आत्ममंथन का भी अवसर होगा. चर्चा होगी कि झारखंड गठन के बाद आज राज्य की स्थिति क्या है और क्या यह वास्तव में जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरा है. बलिदान दिवस में राज्यभर के युवा एकत्रित होंगे और सरकार से उनके द्वारा किए गए वादों के बारे में उनसे सवाल पूछेंगे. आज झारखंड के लोग अपने हक अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, कराह रहे हैं. आम लोग अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहें हैं राज्य के युवाओं को रोजगार का सपना दिखा कर हेमंत सरकार सो गयी है. ऐसे माहौल में आजसू पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभायेगी. केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह ने पंचायत प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे बलिदान दिवस को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और 22 जून के कार्यक्रम में अधिकांश लोगों को शामिल करें. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता और नेता एकजुट होकर झारखंड की अस्मिता और अधिकार की रक्षा के लिए संकल्पित होंगे.
बैठक में जिंतु पंचायत के बुद्धिजीवी मंच के सक्रिय सदस्य कुंवर सिंह मुंडा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. सभा को जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, रंग बहादुर महतो, संजय सिद्धार्थ, राजू महली, पुस्तम महतो, घासनी देवी, शिवम् महतो, किरिटी महतो, केशव चंद्र महतो, सुषेण प्रामाणिक, कमल सिंह मिश्रा, डब्लू महली, लक्ष्मी नारायण महतो, लालू गंझु, मीरा मेहता, रमेश मुंडा, रामानंद बेदिया आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी