रांची. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव रविवार को 23 जिलों में हुआ था. चुनाव के दौरान कुछ मतदान केंद्रों में गड़बड़ी की शिकायत मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी को मिली थी. इसे देखते हुए श्री सरावगी ने 15 अप्रैल को होनेवाली मतगणना पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में चुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल, अशोक पुरोहित के साथ बैठक की गयी. बैठक में ही मतगणना रोकने का फैसला लिया गया. आगे अब गड़बड़ी की जांच होने के बाद ही चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
सीआइएससीइ : खिलाड़ियों के लिए तैयार होगा स्पोर्ट्स पोर्टल
रांची. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (सीआइएससीइ) की ओर से खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत तय किया गया है कि हर स्कूल में अनिवार्य रूप से खेलकूद की एक्टिविटी होगी. इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स पोर्टल की शुरुआत हो रही है. स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि स्कूल के एक-एक खिलाड़ी को स्पोर्ट्स पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराये. इसके बाद बोर्ड की ओर से सभी खिलाड़ियों की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है