22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: अश्लील वीडियो मामले में मंत्री बन्ना की बढ़ी मुश्किलें, प्रदेश प्रभारी देंगे आलाकमान को रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में जमशेदपुर में प्राथमिकी करायी है. पार्टी की नजर पुलिस जांच पर है. इधर भाजपा हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद निशिकांत दुबे, संजय सेठ ने कांग्रेस पर हमला किया है

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो चैटिंग वायरल होने के बाद झारखंड की राजनीति गरम हो गयी है. सियासी हलकों में हलचल तेज है. इस मामले को लेकर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व गंभीर है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बात की है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने पूरे प्रकरण की जानकारी दी है. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे मामले में आलाकमान गंभीर है. प्रदेश प्रभारी श्री पांडेय इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को रिपोर्ट देंगे. इसके बाद पार्टी फैसला करेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में जमशेदपुर में प्राथमिकी करायी है. पार्टी की नजर पुलिस जांच पर है. इधर भाजपा हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद निशिकांत दुबे, संजय सेठ ने कांग्रेस पर हमला किया है. नेताओं ने कहा कि इस घटना से कांग्रेस का चाल-चरित्र सामने आया है. उधर, मामले में बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब तक की तफ्तीश में कोई खास बात सामने नहीं आयी है. वीडियो की असलियत की जांच की जा रही है. वीडियो का ओरिजिन क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है. वीडियो एडिटेड है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. लड़की की भी पहचान की जा रही है.

मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं

मंत्री बन्ना गुप्ता ने एसएसपी को लिखित शिकायत में कहा है कि मामले की साइबर जांच करायी जाये. वे हर जांच के लिए तैयार हैं. वीडियो में वह नहीं हैं. उनकी तस्वीर लगाकर किसी व्यक्ति ने अश्लील वीडियो वायरल की है. उन्होंने कहा कि ऐसे कुकृत्य करनेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. उन पर कीचड़ उछाला गया है. हम कांग्रेस और राहुल गांधी के सच्चे सिपाही हैं. इस तरह के आरोप से कुछ नहीं बिगड़नेवाला है.

पूरा वीडियो तीन मिनट का

विधायक सरयू राय ने दावा किया है कि वायरल वीडियो मात्र 21 सेकेंड का है, जबकि पूरा वीडियो तकरीबन तीन मिनट का है, जिसमें दिखाया गया है कि मंत्री एक लड़की के साथ अश्लील बातें कर रहे हैं.

मामले की जांच चल रही है. शिकायत मिली है. अभी जांच के बिंदुओं के बारे में विस्तार से कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती है.

प्रभात कुमार, एसएसपी

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- कांग्रेस आलाकमान को जानकारी दी गयी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि पूरे मामले पर पार्टी की पैनी नजर है. सभी स्तर पर पार्टी मामले की हकीकत की पड़ताल कर रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. आलाकमान को पूरी घटना की जानकारी दे दी गयी है. बन्ना गुप्ता ने केस किया है. इसकी जांच पुलिस करेगी, इस मामले में सच सामने आयेगा. श्री ठाकुर ने कहा है कि अभी तो बन्ना गुप्ता ही पीड़ित हैं. वह मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में कोई पीड़िता नहीं आयी है.

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा- बन्ना को मुख्य अभियुक्त बनाये पुलिस

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि इस मामले में पुलिस बन्ना गुप्ता को मुख्य अभियुक्त बनाये. बन्ना गुप्ता को ही बताना चाहिए कि आधी रात में वह किससे अश्लील बातें कर रहे हैं. इसकी जांच जमशेदपुर के एसपी के वश की बात नहीं है. इसकी जांच बड़े अधिकारी से करानी चाहिए. अनिल पालटा, मुरारी लाल मीणा जैसे अधिकारी से इसकी जांच करायी जाये. श्री राय ने कहा कि इस एफआइआर को इडी टेक-अप करे. इसमें मनी लाउंड्रिंग भी हुई होगी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel