23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएयू ने सिक्यूरिटी एजेंसी को किया डिबार

बीएयू प्रशासन ने सांमता सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस को सुरक्षा प्रबंधन में चूक और वित्तीय अनियमितता पाये जाने के बाद डिबार कर दिया है. मामले में बीएयू के कुलपति ने नोटिस जारी किया है.

कांके. बीएयू प्रशासन ने सांमता सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस को सुरक्षा प्रबंधन में चूक और वित्तीय अनियमितता पाये जाने के बाद डिबार कर दिया है. मामले में बीएयू के कुलपति ने नोटिस जारी किया है. बताया कि पिछले वर्ष 17 मार्च को विवि के छात्रों व बाहरी तत्वों ने आवास में कुलपति पर जानलेवा हमला की साजिश करने, सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने पर आवास में लगे सुरक्षागार्ड मूकदर्शक बने हुए थे. वहीं हॉस्टल में लगे सुरक्षागार्ड हॉस्टल से निकलनेवाले लगभग 200 छात्रों पर कोई रोक नहीं लगा सके. जिसका स्पष्टीकरण भी विवि ने एजेंसी से मांगा था. जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार की थी. साथ ही बताया गया कि सांमता सिक्यूरिटी एजेंसी पर विवि में तैनात सुरक्षागार्डों का मानदेय का भुगतान, ईपीएफ, इएसआइ, बोनस, ग्रेच्युटी भुगतान में कटौती में भी अनियमितता पायी गयी. जिसका भी स्पष्टीकरण व साक्ष्य मांगा गया था. लेकिन एजेंसी ने कोई जवाब नहीं दिया. कुलपति ने विवि द्वारा गठित जांच समिति के प्रतिवेदन व प्रदत्त अनुशंसा के आलोक में आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से विवि के अधीन भविष्य में होनेवाले सभी प्रकार की सेवाओं में सम्मिलित होने व भाग लेने से सांमता सिक्यूरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस को वंचित (डिबार) कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel