रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) अंतर्गत केवीके गढ़वा, पलामू, चतरा, दारिसाई और बालूमाथ के 27 डिग्रीधारी संविदाकर्मी अपनी सेवा नियमित करने की मांग को लेकर गुरुवार से विवि मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठे सुनील कुमार, सियाराम पांडेय, केके मिश्रा, बसंत ठाकुर, नेपाली ठाकुर, जयराम सिंह, राकेश रंजन, कृष्णा कुमार आदि ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी विवि प्रशासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है. कुलपति ने भी आश्वासन दिया कि विवि की तरफ से आइसीएआर (नयी दिल्ली) तथा अटारी (पटना) को सेवा समायोजन के लिए पत्र लिखा जायेगा, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्य करने के बावजूद अनुसेवक को 7000 रुपये, ड्राइवर व आशुलिपिक को 9000 रुपये और लेखापाल को 11000 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम राशि का भुगतान किया जा रहा है. सभी संविदाकर्मी तेज बारिश में भी टेंट के नीचे अनशन पर बैठे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है