22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बीएयू आंतरिक स्रोत से राजस्व बढ़ाये व आत्मनिर्भर बने : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि जेपीएससी के माध्यम से बिरसा कृषि विवि के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य सरकार अपनी ओर से कारगर पहल करेगी.

रांची (विशेष संवाददाता). कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों, वैज्ञानिकों और पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य सरकार अपनी ओर से कारगर पहल करेगी. मंत्री ने विवि को निर्देश दिया की जेपीएससी को अब तक नियुक्ति के लिए जो अधियाचना भेजी गयी है, उन कागजात की प्रति उन्हें भी यथाशीघ्र उपलब्ध करायी जाये, ताकि वह अपने स्तर से आवश्यक पहल कर सकें. मंत्री श्रीमती शिल्पी ने विवि को अपने आंतरिक स्रोतों से राजस्व बढ़ाने की सलाह दी है, ताकि विवि आत्मनिर्भर बन सके. छोटी-मोटी आवश्यकताएं उसी से पूरी हो सकें और हर छोटी जरूरत के लिए भी उसे राज्य सरकार पर निर्भर नहीं रहना पड़े. मंत्री शुक्रवार को बिरसा कृषि विवि के कामकाज की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने आगामी वर्ष की कार्य योजना के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये. बैठक में कांके के विधायक सुरेश कुमार बैठा, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विशेष सचिव प्रदीप कुमार हजारी तथा विवि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

अक्तूबर में मोरहाबादी मैदान में विराट कृषि मेला

उन्होंने कहा कि विवि जिन गांवों में तकनीकी विकास कार्यक्रम चला रहा है, वहां उसका प्रभाव दिखना चाहिए. बीएयू के तकनीकी सहयोग से राज्य सरकार आगामी अक्तूबर माह में मोरहाबादी मैदान में एक विराट कृषि मेला का आयोजन करेगी. जिसमें बड़ी संख्या में राज्य भर के किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में मंत्री ने बीएयू/आइसीएआर एवं इससे संबद्ध झारखंड के संस्थानों में हो रहे अनुसंधान और उसके निष्कर्ष पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्धिक कार्यशाला करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य अनुसंधान के परिणाम से राज्य की जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाना और उससे अवगत कराना है. इसके साथ ही अनुसंधान से हासिल हुए परिणाम से राजस्व बढ़ोतरी की संभावना को भी तलाशने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

शिक्षण, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों की प्रगति का समीक्षा

बैठक में गत वर्ष की कार्य योजना और अब तक इस पर हुए अमल के साथ-साथ विवि में शिक्षण, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों की प्रगति का भी समीक्षा की. इससे पूर्व बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने वर्ष 2024-25 की उपलब्धियां का ब्योरा तथा वर्ष 2025-26 की कार्य योजना की रूपरेखा मंत्री के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थान उलिहातू (खूंटी), वीर बुधु भगत के जन्म स्थल सिलगाई और कमाटी (चान्हो, रांची), शहीद अल्बर्ट एक्का के जन्म स्थल जारी (गुमला) और पूर्व केंद्रीय मंत्री कार्तिक उरांव के जन्म स्थल लिट्टी टोली (गुमला) को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए बीएयू उन्हें अंगीकृत करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel