रांची. बीएयू झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के पांच गांवों को समग्र कृषि विकास के लिए अंगीकृत कर उसे विकसित करेगा. विवि ने इन गांवों का आधार रेखा सर्वेक्षण किया और इसके आधार पर कार्ययोजना तैयार कर राज्य सरकार को समर्पित करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को रांची जिले के चान्हो प्रखंड के सिलगाई गांव में बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के दल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. सबसे पहले शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा प्रतिमा स्थल के प्रांगण में पौधरोपण किया गया.
किसानों को किया गया जागरूक
मौके पर आधुनिक कृषि तकनीकों तथा सरकारी विकास योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किसान-वैज्ञानिक इंटरफेस का भी आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 100 किसानों ने भाग लिया. मौके पर कुलपति डॉ दुबे ने कहा कि सिलगाई गांव झारखंड का ऐतिहासिक गांव है, जो शहीद वीर बुधु भगत के आदर्श पर चलता आ रहा है. विवि इस गांव के समग्र विकास के लिए व्यापक अध्ययन करायेगा. साथ ही इस आधार पर एक तीन वर्षीय योजना तैयार कर सरकार को समर्पित करेगा. वैज्ञानिक दल में प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रेखा सिन्हा, कृषि प्रसार शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ बीके झा,वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार सिंह, उद्यान वैज्ञानिक डॉ एस सेन गुप्ता तथा आनुवंशिकी एवं पौधा प्रजनन के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है