27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports : बीसीसीआइ की टीम ने हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया

हजारीबाग में इस वर्ष अंडर-19 व अंडर-23 के मैच

हजारीबाग में इस वर्ष अंडर-19 व अंडर-23 के मैच

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड में नवंबर-दिसंबर तक अंतरराज्यीय अंडर-19 और अंडर-23 के मैच होंगे. हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) इन मैचों के आयोजन के लिए सभी अहर्ताएं पूरा करता है. इन मैचों को लेकर गुरुवार को बीसीसीआइ की टीम ने हजारीबाग क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया. टीम में मैनेजर ऑपरेशन बीसीसीआइ अमित सिद्धेश्वर, जेएससीए के प्रतिनिधि राजेश वर्मा ‘बॉबी’ और राजू शामिल थे. हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश तिवारी की मौजूदगी में टीम ने ग्राउंड, प्रैक्टिस पिच, साइट स्क्रीन और डगआउट, फ्लड लाइट, ड्रेसिंग रूम और पवेलियन के ऊपर ऑफिसर्स रूम का निरीक्षण किया. इसके अलावा खिलाड़ियों के ठहरने के लिए फ्लोरिस्टा, विनायक, एके इंटरनेशनल और तथावस्तु होटल का मुआयना किया. बीसीसीआइ ने कहा कि होटल क्रिकेट ग्राउंड के आसपास होने चाहिए. ग्राउंड निरीक्षण के बाद बीसीसीआइ की टीम ने एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. राज्य स्तरीय मैदान तैयार करने के लिए उनके प्रयासों का धन्यवाद किया. सारी सुविधाओं को देखते हुए बीसीसीआइ की टीम संतुष्ट हुई. यह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि है.

रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए दिये कई निर्देश

बीसीसीआइ की निरीक्षण टीम ने एचडीसीए को रणजी ट्रॉफी मैचों के आयोजन को लेकर कुछ सुझाव भी दिये. इसमें प्रैक्टिस पिच चार से बढ़ा कर छह करने और सेंटर पिच चार से बढ़ा कर पांच करने का सुझाव शामिल है. इसके अलावा पवेलियन को वातानुकूलित बनाने व साइड कैमरा को बेहतर करने का निर्देश दिया. एचडीसीए ने बीसीसीआइ को आश्वस्त किया कि एक माह के अंदर सभी कमी को दूर कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel