रांची. मंईयां सम्मान योजना की 52 लाख लाभुकों को अगले सप्ताह तक मई माह की राशि दी जायेगी. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. जिलों को मई माह की राशि के भुगतान को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने और जल्द राशि ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर जिला स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. जिलों द्वारा सोमवार से लाभुकों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकती है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी जानकारी सामाजिक सुरक्षा निदेशालय को भी देने का निर्देश दिया गया है.
51 लाख महिलाओं को अप्रैल माह की राशि
मिली
अप्रैल महीने की राशि भी इस माह दी गयी है. राज्य की लगभग 51 लाख महिलाओं को अप्रैल माह की राशि दी गयी है. इस योजना के लाभुकों को प्रति माह 2500 रुपये दिये जाते हैं. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इस योजना के लिए नवंबर माह तक की राशि जिलों को उपलब्ध करा दी गयी है. जिलों को 96 अरब नौ करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है